रॉयल एनफील्ड की ‘हिमालयन 2020’

देश की ताकतवर मोटर साईकिलों की उत्पादक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बुलेट मोटर साईकिल भारतीय बाजार में उतार दी है। इसका नाम ‘हिमालयन 2020’ है, जिसमें बीएस-6 मानक वाले इंजन के साथ कई नई खूबियाँ भी जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.86 लाख रखी गई है। इसका इंजन 411 सीसी, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 24.3 बीएचपी की ताकत और 32 एनएम का टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के अलावा 350 डुअल चैनल एबीएस के अनुरूप हैं।