देश की ताकतवर मोटर साईकिलों की उत्पादक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बुलेट मोटर साईकिल भारतीय बाजार में उतार दी है। इसका नाम ‘हिमालयन 2020’ है, जिसमें बीएस-6 मानक वाले इंजन के साथ कई नई खूबियाँ भी जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.86 लाख रखी गई है। इसका इंजन 411 सीसी, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 24.3 बीएचपी की ताकत और 32 एनएम का टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के अलावा 350 डुअल चैनल एबीएस के अनुरूप हैं।