देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोकल रेलगाड़ी से गिरकर एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। सोमवार सुबह घटी इस दुर्घटना के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि रेलगाड़ी के डिब्बे में भीड़ ज्यादा होने के कारण यह युवती पायदान पर बैठकर यात्रा कर रही थी। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गई। घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान चार्मी प्रसाद के रूप में हुई है।