
भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला (Four test series) का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। दिन-रात्रि (Day and night) टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम पहली पारी में 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई है। इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार, जबकि कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पांच विकेट लिए। अपना 102वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रूट का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इसके पहले उन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रन देकर 4 विकेट लिए थे। एक विकेट तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने झटका। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे।