रुसी से छुटकारा पाने के उपाए

सर्दी का मौसम आते ही लोगों को बालों में रुसी की समस्या परेशान करने लगती है। सुनने में यह समस्या जितनी साधारण लगती है, उतना ही मुश्किल है इससे निजात पाना। जानते हैं कि इससे कैसे पीछा छुड़ाया जाए। नींबू के रस को सिर पर लगाने से बालों में रुसी से निजात मिलती है। मेथी दाने का सेवन करने से बालों को मजबूती मिलने के साथ-साथ रुसी से भी मुक्ति मिलती है। रुसी को दूर करने में बेकिंग पाउडर भी फायदेमंद है। इस पाउडर को पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में हफ्ते में एक बार जरूर लगाएँ, ऐसा करने से रुसी जल्द ही दूर होगी। तो ये हैं कुछ साधारण से उपाए, जिसे अपनाकर आप रुसी से छुटकारा पा सकते हैं।