रिलायंस जियो का न्यू ईयर ऑफर

आज रिलायंस जियो ने अपना नया प्लॉन ‘2020 हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर’ पेश किया है। इसके तहत ₹2020 में स्‍मार्टफोन उपभोक्‍ताओं को एक साल तक असीमित सेवा दी जाएगी। यह सेवा स्‍मार्टफोन के साथ-साथ जियो फोन उपभोक्ता के लिए भी है। स्‍मार्टफोन उपभोक्‍ताओं को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और जियो नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा 365 दिनों तक मिलेगी। अन्‍य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) के तहत 12,000 मिनट मिलेंगे।