राजस्थान में 100 नवजातों की मौत

राजस्थान में नवजात बच्चों की मृत्यु का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन राज्य सरकार मूक बनी हुई है। कोटा शहर के जे.के. लोन अस्पताल में दिसंबर महीने के अंतिम दो दिनों में 9 और नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या 100 तक पहुँच गई है। अस्पताल अधीक्षक के अनुसार, ज्यादातर नवजात बच्चों के मरने की वजह उनके जन्म के समय कम वजन होना है। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग के अनुसार, अस्पताल की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है।