
हमने हमेशा राखी सांवत (Rakhi Sawant) को औैर उनके बॉयफ्रेंड आदिल को लव बर्ड्स कपल की तरह ही मीडिया के सामने देखा है। लेकिन हाल ही में राखी सावंत का एक वीडीयों सामने आया हैं। जिसमें राखी ने आदिल को नल्ला और भेड़िया कहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो राखी अब तक आदिल से जल्द शादी करने को लेकर बेचैन थी और अब अचानक उनके लिए जहर उगलने लगी।
एक- एक रोटी को तरसे वो भेड़िया
अक्सर कैमरा के सामने आदिल को केयरिंग पार्टनर कहने वाली राखी सावंत ने अपने नए बयान से सबको चौंका दिया है। राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी कैमरा के सामने राखी कहती नजर आ रही हैं -‘पता नहीं कहां है वो आदिल का बच्चा, नल्ला है वो, मासूम चहरे के पीछे छिपा भेड़िया है।’ राखी आगे कहती हैं- ‘जब देखो में मेरे साथ चिपक कर खड़ा हो जाता है। मैं चाहती हूं कि आदिल बिग बॉस जाए और एक-एक रोटी को तरसे। वहां जाकर उसे दाल, आटा का भाव पता चलेगा।
अक्सर कैमरा के सामने आदिल को केयरिंग पार्टनर कहने वाली राखी सावंत ने अपने नए बयान से सबको चौंका दिया है। राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी कैमरा के सामने राखी कहती नजर आ रही हैं -‘पता नहीं कहां है वो आदिल का बच्चा, नल्ला है वो, मासूम चहरे के पीछे छिपा भेड़िया है।’ राखी आगे कहती हैं- ‘जब देखो में मेरे साथ चिपक कर खड़ा हो जाता है। मैं चाहती हूं कि आदिल बिग बॉस जाए और एक-एक रोटी को तरसे। वहां जाकर उसे दाल, आटा का भाव पता चलेगा।
प्लीज आदिल को मत बताना
राखी कैमरा के सामने एक तरफ तो आदिल की गैर मौजूदगी में उनके लिए जहर उगल रहीं है लेकिन इसके साथ ही डर भी रही हैं कि आदिल को ये सब पता ना चल जाए। ड्रामा क्वीन आदिल के बारे में ये सब बोलकर कैमरामैन से कहती है ये सब उसे मत बताना ठीक है। और फिर वीडियो के अगले भाग में राखी को उनके बयान के बिलकुल उलट व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। आदिल के आते ही राखी का फिर रोमांस शुरू हो जाता है और आदिल से कहती हैं, ‘बेबी मैं तुम्हारी तारीफ कर रही थी कि अगर तुम बिग बॉस में जाते हो तो तुम ही विनर होगे।
राखी कैमरा के सामने एक तरफ तो आदिल की गैर मौजूदगी में उनके लिए जहर उगल रहीं है लेकिन इसके साथ ही डर भी रही हैं कि आदिल को ये सब पता ना चल जाए। ड्रामा क्वीन आदिल के बारे में ये सब बोलकर कैमरामैन से कहती है ये सब उसे मत बताना ठीक है। और फिर वीडियो के अगले भाग में राखी को उनके बयान के बिलकुल उलट व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। आदिल के आते ही राखी का फिर रोमांस शुरू हो जाता है और आदिल से कहती हैं, ‘बेबी मैं तुम्हारी तारीफ कर रही थी कि अगर तुम बिग बॉस में जाते हो तो तुम ही विनर होगे।