
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक हो गई।वह अपने काफिले के साथ संसद भवन से निकल रहे थे। तभी उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक 35 वर्षीय आदमी आ गया, जिसकी वजह से गाड़ी को रोकना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कारवाई करते हुए उस शख्स को पकड़ लिया। इस घटना को रक्षा मंत्री की सुरक्षा में बड़ी गलती माना जा रहा है। बाद में उस आदमी को संसद मार्ग पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया।