यूसुफ पठान ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके दी है। यूसुफ पठान ने अपने करियर में 57 वनडे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (International) मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 174 आईपीएल (IPL) मैच भी खेले हैं। साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था, जिसमें भारत विश्व चैंपियन भी बना था। यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने विश्व कप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का रूतबा भी हासिल किया था।

यूसुफ पठान ने संन्यास लेते हुए लिखा, ‘मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन और प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।’