यूपी में नई पुलिस व्यवस्था

आज उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पुलिस व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। लखनऊ और नोएडा में अब एडीजी स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त होंगे। इसके साथ ही 9 एसपी स्तर के अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक एसपी स्तर की महिला अधिकारी भी शामिल की गई है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। आलोक सिंह नोएडा, जबकि सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।