
भारत में कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर जारी है। प्रतिदिन देश में रिकॉर्ड तोड़ (record breaking) मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए सभी राज्यों के 12वी के छात्रोंं की परीक्षा रद्द की जा रही है। यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द (UP Board 12th Exam Cancelled) कर दिया है। मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ हुई बैठक में 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया, जिसके बाद खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने की जानकारी दी।
परीक्षा रद्द किए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ”कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।”