
24 और 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की परीक्षाएँ होनी हैं। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के फलस्वरुप उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद पड़ी हैं। इस वजह से कुछ प्रतियोगी अपने प्रवेश पत्रों को डाउनलोड़ नहीं कर सके। प्रतियोगियों को हो रही इस असुविधा के कारण अब इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। नई तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।