मोदी का 56 इंच का सीना हो जाएगा 5.6 इंच: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाrahulध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर गरजे। भूमि अधिग्रहण बिल के लिए कहा कि किसानों की एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे। कांग्रेस, जनता, मजदूर-किसान मिलकर उनके 56 इंच के सीने को छह महीने में 5.6 इंच का कर देंगे।
भाषण के दौरान हंसी-ठहाके और तालियों का दौर चलता रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल को पास नहीं होने देंगे। राहुल ने कहा कि राजस्थान में ललित मोदी सरकार, मध्य प्रदेश में व्यापम की सरकार तथा महाराष्ट्र में शिंदे की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी नहीं, बल्कि देश की जनता बोल रही है। पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो विपक्ष को मुद्दे आपस में जितना झगडऩा है, उतना झगड़ लें, लेकिन दुश्मन के सामने तो एकजुट होकर खड़े रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई दबा नहीं रहे, मैं सभी को आवाज देना चाहता हूं। वरिष्ठ जनों के अनुभव और युवा शक्ति मिलकर काम करे, तो पार्टी काफी आगे बढ़ जाएगी।के दौरान हंसी-ठहाके और तालियों का दौर चलता रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल को पास नहीं होने देंगे। राहुल ने कहा कि राजस्थान में ललित मोदी सरकार, मध्य प्रदेश में व्यापम की सरकार तथा महाराष्ट्र में शिंदे की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी नहीं, बल्कि देश की जनता बोल रही हैराहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के बीच मनमुटाव व शिकायतों से हार मानते हुए कहा, मैं पहले समझता था कि आपसी मनमुटाव व शिकायतों को मिटा सकता हूं, लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि इन्हें नहीं मिटाया जा सकता।। पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो विपक्ष को मुद्दे दे रही है। उन्होंने कहा आपस में जितना झगडऩा है, उतना झगड़ लें, लेकिन दुश्मन के सामने तो एकजुट होकर खड़े रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई दबा नहीं रहे, मैं सभी को आवाज देना चाहता हूं। वरिष्ठ जनों के अनुभव और युवा शक्ति मिलकर काम करे, तो पार्टी काफी आगे बढ़ जाएगी।