मैने लगाए थे वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में11.63 करोड़ रुपए: ललित मोदी

vasuIPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की कंपनी में 11.63 करोड़ रुपए लगाए थे, दुष्यंत राजस्थान के झालावाड़ बारन से बीजेपी के सांसद भी हैं। यह खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ललित मोदी और उसके सहयोगियों की जांच में हुआ है। ईडी के एक सूत्र के मुताबिक ललित मोदी की फर्म आनंद हेरिटेज होटेल्स प्राइवेट लिमिटेड को मॉरीशस की अज्ञात कंपनी विल्टन इनवेस्टमेंट लिमिटेड से मिले 21 करोड़ रुपए की जांच के दौरान पता चला कि इस राशि का एक हिस्सा दुष्यंत की फर्म नियंत हेरिटेज होटेल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था।
इस निवेश में खास बात यह है कि ललित मोदी ने उस समय 10 रुपए के प्रति शेयर के लिए करीब 96 हजार रुपए चुकाए थे। यह भुगतान अप्रैल 2008 में किया गया था। इसके लिए पहले 3.8 करोड़ का असुरक्षित लोन दिया गया और बाद में दो किश्तों में 815 शेयर खरीदे गए। इस तरह ललित मोदी ने दुष्यंत की कंपनी में लोन और शेयर खरीदकर कुल 11.63 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।