मैगी के बाद अब मैकडोनल्ड्स मील में मिलावट

macdonaldsमैग्गी के बाद ऐसा ही मामला नामी मैकडोनल्ड्स में भी प्रकाश में आया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, इसमें इस्तेमाल होने वाले तेल में अम्लीयता ज्यादा पाई गई है, जो सेहत के लिए खतरनाक है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को सेक्टर 61 शॉप्रिक्स मॉल स्थित मैकडोनल्ड्स से इस्तेमाल किए गए तेल का नमूना लिया गया था।

28 फरवरी को सेक्टर-18 स्थित मैकडोनल्ड्स से इस्तेमाल तेल का नमूना लिया गया था। लखनऊ से मिली रिपोर्ट में तेल का नमूने सेहत के लिए नुकसानदायक पाए गए हैं।

सेक्टर-63 बीकानेर वाला से लिया गया पनीर का नमूना भी फेल हो गया है।