
देश के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राज्यसभा के मार्शलों की नई ड्रेस व्यवस्था पर पुनर्विचार किया जाएगा। नायडू ने कहा कि सदन में इस सत्र से मार्शलों की नई ड्रेस की व्यवस्था की गई थी, जिस पर कई सदस्यों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने आपत्ति जताई है। इन सब को ध्यान में रखते हुए नायडू ने राज्यसभा सचिवालय को मार्शलों की नई ड्रेस पर पुनर्विचार करने के आदेश दे दिए हैं।