मारुति वापिस मंगाएगी अपनी कारें

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। यह अलग-अलग नाम की कारों का निर्माण करती है। कंपनी के अनुसार 1 जनवरी 2019 से लेकर 21 नवंबर 2019 के बीच में बनी सियाज़, अर्टिगा और एक्स एल-6 की पेट्रोल इंजन वाली कारों में खराबी आ गई है। ये लगभग 63000 कारें हैं, जिनकी मोटर जेनरेटर यूनिट में खराबी पाई गई है। अब कंपनी इन सब कारों को वापिस मंगा रही है।