
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए नई योजना ला रही है। पहले किश्तों में कार लेने के लिए 20 फीसदी डाउनपेमेंट करना पड़ता था। अब कंपनी इसमें बदलाव लाने जा रही है। ग्राहकों को अब सिर्फ 10 फीसदी डाउनपेमेंट ही करना पडेगा। माना जा रहा है कि इससे कारों की बिक्री पहले से बढ़ जाएगी। अब ग्राहक आसानी से 10 फीसदी रकम चुका कर कार खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे।