विंडोज-7 को माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2009 के जुलाई महीने में उतारा था। अब करीब 10 साल बाद कंपनी ने विंडोज-7 को सहयोग खत्म करने का फैसला कर लिया है। आज से कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स जारी नहीं करेगी। ऐसे में कंपनी विंडोज-7 में अब बग्स फिक्स करने और सिक्योरिटी थ्रेट्स को रोकने के लिए काम नहीं करेगी। अब उपभोक्ता अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप में डेटा को सुरक्षित रखने और नई विशेषताएँ पाने के लिए विंडोज-10 को डाउनलोड कर सकते हैं।