भारत में अब महिलाएँ यौन दुर्व्यवहार की शिकायत एक मोबाइल एप्प के जरिये आसानी से दर्ज करा सकती हैं। अब इसके लिए उन्हें पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस एप्प के जरिए महिलाएँ उन मुद्दों की शिकायत भी कर सकेंगी जिनकी शिकायत आमतौर पर नहीं हो पाती है। इस एप्प का नाम ‘स्पैशबोर्ड’ है, जो कि पूरी तरह से निजी और गोपनीय होगा। इस एप्प के जरिए यौन पीड़ित महिलाएँ फोटो, स्क्रीनशॉट, डॉक्यूमेंट, वीडियो और ऑडियो सबूत के तौर पर पेश कर सकेंगी। इसकी जानकारी इस एप्प के को-फाउंडर नूपूर तिवारी ने एक समाचार एजेंसी को दी। तिवारी के मुताबिक स्मैशबोर्ड एप्प उपभोक्ता के स्थान को नहीं ढूंढ पाएगा। साथ ही डाटा के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। यह एप्प अगले सप्ताह पेश होने वाला है।