
मोटर वाहन क्षेत्र में मजबूत ‘SUV’ गाड़ी उतारने वाली ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ कंपनी अपनी नई गाड़ी XUV 400 को पेश कर सकती है। ऐसी खबरें है कि यह ‘SUV’ महिंद्रा और फोर्ड की संयुक्त भागीदारी में पहली गाड़ी होगी। इस लिहाज से इसमें कई नई विशेषताओं को जोड़ा जाएगा, जो इसे सबसे अलग बनाएंगी। गाड़ी में क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर्स व इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी, साथ ही शार्प एलईडी हेडलैम्प भी देखने को मिलेगा। यह पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन के साथ तीनों विकल्पों में आएगी।