मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन गिरफ्तार

सोमवार को सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। सत्येंद्र जैन  दिल्ली सरकार के मंत्री हैं। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई। आपको बता दें कि ईडी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जैन से साल 2018 में पूछताछ की थी। पिछले महीने ही एजेंसी द्वारा कहा गया था कि सत्येंद्र जैन के परिवार और सत्येंद्र जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति उनके खिलाफ एक धनशोधन मामले की जांच के अंतर्गत अस्थायी रूप से कुर्क कर ली गयी है।