
फ्रांस ने भारत को तीन अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल सौंप दिए हैं। इन तीनों विमानों का उपयोग फ्रांस में ही भारतीय वायुसेना के पायलटों और टेक्नीशियंस को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा। रक्षा मामलों के राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में इस बात की जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना को अब तक तीन राफेल विमान मिल चुके हैं।