
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने 2023 में होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप के आयोजन के लिए फिर से भारत को चुना है। सूत्रों के अनुसार, एफआईएच द्वारा विश्व कप का आयोजन 2023 में 13 से 29 जनवरी होगा। भारत कुल चौथी बार तथा लगातार दूसरी बार इस कप का आयोजन करेगा।