भारत के कोयला आयात में हुई बढ़ोतरी

भारत का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष की छमाही में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 12.69 करोड़ टन पर पहुँच गया। कोयला व इस्पात क्षेत्र की ई-वाणिज्य कंपनी एम जंक्शन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कोयला आयात 11.60 करोड़ टन रहा था। बता दें, एम जंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है।