
भारतीय नौसेना ने 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए कैडेट प्रवेश योजना की सूचना जारी की है। छात्र इसमें 29 नवंबर से अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं। नौसेना ने सूचना जारी करते हुए कहा कि जिन उम्मीदवारों ने जेईई (मुख्य)-2019 की परीक्षा में सफलता हासिल की थी, सिर्फ उन्हें ही सेवा चयन बोर्ड चुनेगा। इसके अलावा जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र तथा गणित विषयों में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए थे, साथ ही जिनका जन्म 02 जनवरी 2001 और 01 जुलाई 2003 के बीच हुआ है, सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं।