
भारतीय तट रक्षक बल ने नाविक के सामान्य पद के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। इसमें 12वीं पास उम्मीदवार कुल 260 रिक्त पदों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 26 जनवरी से 2 फरवरी 2020 तक चलेगी। इसकी संभावित परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है और प्रवेश पत्र 15-22 फरवरी के बीच जारी किए जाएंगे। इसमें वो लोग ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान विषय के साथ 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।