
दुनिया में चल रही आर्थिक मंदी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमफ) ने चिंता जाहिर की है। आईएमफ ने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक वृद्धि का मुख्य इंजन है। अर्थव्यवस्था की सुस्ती को रोकने के लिए भारत सरकार को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए। भारत के केंद्रीय बैंक को ब्याज दरों में और अधिक कटौती करने की जरूरत है, जिससे अर्थव्यवस्था को राहत मिल सके।