मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। मुझे नहीं लगता कि भाजपा ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री वाली बात पर सहमत होगी, लेकिन 5 साल के लिए उप-मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लेना चाहिए और देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।