बेसबॉल के दौरान फैन को लगी चोट, हालत गंभीर

फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते देखते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, लेकिन कई बार खेल के दौरान हुए हादसे बहुत दर्द दे जाते हैं। शुक्रवार को बॉस्टन रेड सॉक्स और ऑकलैंड ए के बीच चल रहे मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां मैच देख रही एक महिला प्रशंसक को बेसबॉल बैट से चोट लग गई और अब हालत यह है कि महिला मौत से जूझ रही है।

दरअसल, हुआ यह कि मैच के सेकंड इनिंग के दौरान ऑकलैंड ए के बैटर ब्रेट लॉरी ने बॉल को हिट किया तो उनका बैट ही टूट गया। टूटे हुए इस बैट का एक बड़ा टुकड़ा दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला के चेहरे पर जा लगा।

फिर क्या था, कुछ ही सेकंड में महिला का चेहरा लहूलुहान हो गया। तुरंत उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि खेल को रोक दिया गया और स्ट्रेचर के जरिए महिला को मैदान से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।