बीएसएनएल ने शुरू की वीआरएस योजना

देश की बीएसएनएल कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड़ (बीएसएनएल) ने अपनी माली हालत को देखते हुए कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) को पेश किया है। इस योजना से कंपनी को उम्मीद है कि तकरीबन 80 हजार कर्मचारी इसका लाभ उठाएंगे, जिससे करीब ₹7 हजार करोड़ की बचत होगी। कंपनी प्रमुख ने बताया कि इच्छुक कर्मचारी इस योजना का लाभ 4 नवंबर से 3 दिसंबर तक उठा सकते हैं।