बिहार में 12वीं की परीक्षाएँ अब शुरु हो चुकी हैं। इसके साथ ही बिहार शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक विशेष तैयारी की है। इसके तहत सभी उत्तर पुस्तिकाओं और ओएमआर पत्रों पर छात्रों की फोटो लगाना अनिवार्य हो गया है। बिहार राज्य शिक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान पिछले काफी समय से नकल की घटनाएँ सामने आ रही थीं, जिसके बाद पिछले कुछ सालों से विद्यार्थियों के जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की दो बार जाँच की जाएगी, जिससे कोई भी विद्यार्थी नकल के सामान का उपयोग परीक्षा के दौरान न कर सके।