
भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत अब देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) होंगे। केंद्र सरकार ने रविवार को सीडीएस पद के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी थी। रावत 31 दिसंबर को 62 वर्ष की उम्र में सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद वे नए नियम के तहत 65 वर्ष की उम्र तक सीडीएस के पद पर कार्य करते रहेंगे। सीडीएस का पद ‘फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा।