
पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) का पद संभाल लिया है। अब वे तीनों सेनाओं के प्रमुख बन गए हैं। जनरल रावत रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे। रावत 31 दिसंबर को ही थल सेनाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए और अगले ही दिन आज वे सीडीएस के पद पर काबिज हो गए। सरकार ने सीडीएस के सेवानिवृत्त होने की आयु 65 वर्ष तय की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नया पदभार संभालने पर शुभकामनाएँ दी है।