बाराबंकी पीड़िता ने लगाई फाँसी

देश को हिला कर रख देने वाले निर्भया कांड के दोषियों को मंगलवार को जहाँ एक तरफ फाँसी की सजा सुनाई गई, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को फाँसी पर लटका लिया। जहाँगीराबाद गांव की रहने वाली 22 वर्षीय एलएलबी की छात्रा ने पिछले साल सितंबर में दो लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और हारकर पीड़िता ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरु कर दी है।