बांग्लादेश टीम से खेले 13 खिलाड़ी

भारत के खिलाफ डे-नाइट टैस्‍ट के पहले ही दिन बांग्‍लादेश की टीम 106 रन पर सिमट गई। टीम को एक और बड़ा झटका उस समय लगा जब उसके प्रमुख बल्‍लेबाज लिटन दास और नईम हसन को मोहम्मद शमी की तेज गेंदें हेलमेट पर लगीं और उन्‍हें खेल से बाहर होना पड़ा। उनके बदले में मेहदी हसन और ताईजुल इस्लाम ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे। इस तरह अगर देखा जाए तो बांग्लादेश की तरफ से कुल 13 खिलाड़ियों ने मैच में हिस्सा लिया।