भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में दिल्ली का प्रदूषण चिंता का कारण बना हुआ है। गुरुवार को अभ्यास के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ी मॉस्क लगाकर मैदान पर दौड़-धूप करते नजर आए। दिल्ली में आज प्रदूषण को लेकर स्थिति और खराब हो गई, जिसके चलते स्वास्थ्य आपातकालीन घोषित करना पड़ा।