बबीता ने शादी में लिए 8 फेरे

देश की जानी-मानी पहलवान बबीता फोगाट रविवार को शादी के बंधन में बंध गई। इस दौरान एक हैरान करने वाला वाक्या घटा, बबीता ने शादी के मंडप पर 7 फेरों के बजाए 8 फेरे लिए। दरअसल, बबीता ने 8वां फेरा ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए किया। बता दें कि बबीता ने पहलवान विवेक सुहाग से शादी की है।