
देश का आम बजट अब आ चुका है। इस समय देश के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। लोेगों को जैसी आशा थी वैसा कुछ नहीं हुआ। बजट आने के बाद निवेशकों का उत्साह ठंड़ा पड़ गया। शेयर बाजार धड़ाम हो कर गिर गया। लोगों में मायूसी छा गई है। सरकार ने आर्थिक हालात ठीक करने, बेरोजगारी को दूर करने, व्यापार को बढ़ाने, आदि पर कोई जोर नहीं दिया। कुल मिलाकर इस बजट ने देश को निराश कर दिया है।