गुरुवार देर रात अमेरीका ने इराक की राजधानी बगदाद स्थित हवाई अड़्ड़े पर हमला कर दिया। इस हमले में ईरानी मेजर कासिम सुलेमानी मारे गए, जो इलाइट कुडस फोर्स के मुखिया थे। कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस भी शामिल हैं। अभी कुछ दिन पहले इराक स्थित अमेरीकी दूतावास पर हमला हुआ था, जिसके जवाब में अमरीका ने यह कारवाई की है।