फौजी ने की युवती से छेड़छाड़, हुई जमकर पिटाई

दिल्ली जा रहीrailway महानंदा एक्सप्रेस में फौजी ने युवती को प्रेमपत्र देते हुए छेड़छाड़ कर दी। इसे लेकर युवती ने हंगामा कर दिया।
कोच में मौजूद यात्रियों ने फौजी को दबोच लिया और उसके साथ हाथापाई कर दी। यात्रियों ने ट्रेन स्क्वायड की मदद से आरोपी को जीआरपी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
युवती महानंदा एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-1 में सवार होकर दिल्ली जा रही थी। पास वाली सीट पर बैठे फौजी ने इटावा स्टेशन निकलते ही युवती से बातचीत शुरू कर दी।
हंगामा होते ही परिजनों ने अन्य यात्रियों की मदद से फौजी को दबोच लिया। छेड़छाड़ की घटना से आजिज आकर कोच में मौजूद यात्रियों ने फौजी से हाथापाई कर दी। इस मामले की जानकारी यात्रियों ने रेलवे कर्मी के माध्यम ट्रेन में मौजूद पुलिस स्क्वायड को दी।मौजूद इंस्पेक्टर जीआरपी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार निवासी तिनाली पिलानी थाना झुंझनू राजस्थान के खिलाफ छेड़छाड़ का अभियोग दर्ज किया गया है।