
भारत में इन दिनों पाक शायर फैज़ अहमद फैज़ की कविता ‘हम देखेंगे’ पर भारी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, कुछ दिनों पहले आईआईटी कानपुर में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में इस कविता को सुनाया गया था। यह माना जा रहा है कि यह कविता हिंदू विरोधी है। इसकी एक पंक्ति में लिखा है कि ‘बस नाम रहेगा अल्लाह का…’ जो मुद्दे की असली जड़ है। अब आईआईटी कानपुर प्रशासन ने इस घटना की जाँच करने का निर्णय लिया है।