आज प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने राँची (Ranchi) में एक घर से दो एके-47 राइफलें (AK-47 rifles) जब्त कीं है। कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के सहयोगी प्रेम प्रकाश (colleague love light) के यहां से मिली। अब तक न तो प्रकाश और न ही सोरेन ने कोई प्रतिक्रिया दी है। ये हथियार अवैध हैं या नहीं यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि झारखंड, पड़ोसी राज्य बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर में 20 स्थानों पर छापेमारी चल रही है।
आपको बता दें कि ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों पर 8 जुलाई को पूरे झारखंड में 19 जगहों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने “अवैध रूप से अपने पक्ष में बड़ी संपत्ति हड़प ली या जमा कर ली।