प्रदूषण से लड़ने को बिहार सरकार का नया कदम

देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। तो वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए अपने राज्य में 15 साल से अधिक पुरानी सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अब पटना शहर और उसके आस-पास के इलाकों में चलने वाले 15 साल से अधिक पुराने वाणिज्यिक वाहन पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है। हाँ अगर, गाड़ी प्रदूषण परीक्षण में सफल हो जाती है तो उस वाहन पर रोक नहीं लगाई जाएगी।