प्रदूषण पर वार, 15 से लागू होगा GRAP

GRAP यानि कि ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान इस बार भी 15 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इस दिन से ‘दिल्ली’ के डीजल जेनरेटर (डी.जी.) सेटों पर रोक लग जाएगी, जबकि ‘एनसीआर’ को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि यहाँ के प्राधिकरण इसे लागू करने के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। पिछले दो सालों में भी एनसीआर में डी.जी. सेट पर रोक नहीं थी। दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को यह काफी पहले बताया जा चुका है। अभी हवा और आसमान साफ है। लेकिन पराली जलाने और हवाओं की दिशा बदलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है जिससे निपटने को लेकर आज दिल्ली और एनसीआर के अधिकारियों को बुलाया जा रहा है। पिछले दो सालों में तालमेल की कमी के कारण सिविक एजेंसियाँ भी एक-दूसरे पर मामला टाल देती थी।