
देश में लगातार खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल आ रहा है। पहले प्याज ने लोगों को रुलाया, अब आलू भी अपनी बढ़ती कीमतों से लोगों को मुँह चिड़ा रहा है। कुछ दिनों पहले आलू जहाँ ₹30 प्रति किलो बिक रहा था, तो वहीं अब इसकी कीमत ₹40 के पार पहुँच गई है। इसके अलावा अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छूती जा रही है। टमाटर की कीमतों में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है। इस तरह से आम लोगों की पहुँच से अब सब्जियाँ भी दूर होती जा रही है। इसी तरह दूध के भाव बढ़ने के बाद अब चीनी की बारी है। इस सब का असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है।