पूर्वी दिल्ली नगर निगम की नई पहल

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (इडीएमसी) ने एक नई योजना शुरू करने की तैयारी की है, जिसके तहत वह एक विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड (यूपिक) लोगों को जारी करेगी। इस योजना से यह फायदा होगा कि सभी संपत्तियों की जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी। वहीं, निगम के अधिकारियों के पास जो भी संपत्ति से जुड़ी शिकायतें आएंगी, उनको निपटाने में आसानी होगी। साथ ही लोगों को संपत्ति खरीदने और बेचने में धोखाधड़ी होने के डर से मुक्ति मिल जाएगी तथा संपत्ति कर जमा कराने में भी आसानी होगी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम अभी फिलहाल 4-5 वॉर्डो में ही यह सर्वेक्षण शुरू करेगा और बाद में यह सभी वॉर्डो में किया जाएगा।