पुलिस-वकीलों की बैठक बे-नतीजा, हड़ताल जारी  

तीस हजारी अदालत में हुई पुलिस और वकीलों की झड़प के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय की सलाह दिल्ली पुलिस ने मानी। सभी जिला अदालतों के वकील संगठनों को बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस ने बुलावा भेजा था। वकीलों का प्रतिनिधिमंडल तय समयानुसार बैठक में शामिल हुआ और बैठक शुरू भी हुई, परंतु इससे कोई हल नहीं निकल पाया। इसका असर यह हुआ कि वकीलों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी। ऐसे में देखना यह है कि इस मामले का हल आखिरकार कैसे निकलेगा। हड़ताल पर बैठे वकीलों की माँग है कि गोली चलाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को  गिरफ्तार किया जाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ऐसा करने के लिए हरगिज तैयार नहीं।