दिल्ली जिला अदालतों के वकीलों ने गुरुवार को लगातार चौथे दिन काम से दूर रहने का फैसला किया क्योंकि तीस हजारी कोर्ट में झड़प में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की उनकी माँग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की अदालतों में पुलिसकर्मियों के मौजूद न रहने पर वहाँ की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद वकीलों ने संभाली हुई थी। लेकिन अब गुरुवार से दोबारा इन अदालतों में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।