पीड़िता ने परिवार सहित खाया जहर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक रेप पीड़िता और उसके माता पिता ने पुलिस अधिकारी के दफ्तर के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों पहले इस पीड़िता का फिल्म में काम दिलाने के बहाने से मुंबई में गैंगरेप किया गया था। पीड़िता ने इसकी शिकायत वाराणसी के एसएसपी अधिकारी से की थी जिसके बाद उसकी एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन, पीड़िता पुलिस की कारवाई से संतुष्ट नहीं थी। इससे दुखी होकर उसने परिवार सहित ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश कर रही है।